-
दिल्ली के रामलीला ग्राउंड में भ्रष्टाचार के खिलाफ सभा कर रहे बाबा रामदेव (Baba Ramdev) ने पुलिस से बचने के सलवार-सूट पहन लिया था। योग शिविर के नाम पर हो रहे इस जनसभा से बाबा लड़की के कपड़े पहनकर भाग रहे थे। इस बात पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने बाबा का खूब मजाक बनाया था। लालू ने बाबा के लिए कहा था कि योगासन की जगह बाबा पुलिस को देखते ही लड़की के कपड़े में कूदासान कर दिए थे। बाबा पर तंज कसने वाले लालू प्रसाद यादव भी कभी लड़की बन लोगों का दिल मोहते थे। बात उनके छात्र जीवन की है। तो चलिए उनके छात्र जीवन और बचपन के बारे में विस्तार से बताएं।
-
बिहार जिले के गोपालगंज में पड़ने वाले फुलवारिया गांव के रहने वाले लालू कभी बचपन में अपनी मां मरिछिया देवी के साथ घर-घर दूध बांटा करते थे। ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/lalu-prasad-yadav-vs-narendra-modi-bjp-when-mulayam-singh-yadav-in-law-get-angry-over-pm-slammed-brutally/1712328/"> नरेंद्र मोदी इज जूनियर टू मी.. – जब न्यूज एंकर का सवाल सुन PM पर भड़क गए थे लालू प्रसाद यादव</a> )
-
प्राइमरी शिक्षा के बाद लालू अपनी पढ़ाई के लिए साल 1966 में अपने बड़े भाई के पास आ गए थे।
-
लालू के भैया पटना के बिहार वेटरनरी कॉलेज में चपरासी की नौकरी करते थे। कॉलेज के ही सर्वेंट क्वॉर्टर में रहते थे। यहीं से लालू बीए की पढ़ाई के लिए बिहार नेशनल कॉलेज (बीएन कॉलेज) जाते थे। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-lalu-prasad-yadav-mocked-congress-leader-rahul-gandhi-in-parliament/1708143/"> लालू प्रसाद यादव ने जब राहुल गांधी की संसद में ली थी चुटकी, कहा था-कांग्रेसी नेता को डम्पटी-पम्पटी नाम अच्छा लगता है</a> )
-
बता दें कि लालू बीएन कॉलेज से ही छात्र राजनीति में कदम रख दिए थे। लालू को मंच पर जब भाषण देते थे उस वक्त भी उन्हें सुनने के लिए लोगों में चाव दिखता था।
-
लालू की मन मोहने की कला बचपन से थी। बचपन में लालू ने मंच पर ‘नटुआ’ बनकर खूब धमाल मचाते थे। नटुआ उन्हें कहा जाता था जो लड़का लड़की के कपड़े पहनकर नाचता-गाता है।
-
बाबा रामदेव पर लड़की का कपड़ा पहनने का तंज कसने वाले लालू बचपन में खूब नटुआ बनते थे,क्योंकि उन्हें लोगों को मोहने का गुर आ चुका था। ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/lalu-prasad-yadav-had-said-on-mulayam-singh-yadav-family-quarrel-yadav-does-not-quarrel-with-anyone-so-they-fight-among-themselves/1686209/">मुलायम सिंह यादव के पारिवारिक झगड़े पर लालू प्रसाद यादव कहा था, ‘यादव किसी से झगड़ते नहीं इसलिए आपस में लड़ते हैं’</a> )
-
लोगों में पैठ बनाने के लिए उनकी यही पूंजी उनके सबसे ज़्यादा काम आई और इसी का नतीजा था की न केवल लालू पटना यूनिवर्सिटी की स्टुडेंट यूनियन के जनरल सेक्रेटरी बने, बल्कि बिहार की राजनीति में भी वह बहुत आगे निकल गए। (All Photos: PTI And Indian Express)
